ग्लोबल हैरिटेज में पूजा अर्चना के साथ किया गया नवरात्र तथा नववर्ष का स्वागत

0
12

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मनिहार चैक सीता रोड स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्र के प्रथम दिन पूर्ण विधिविधान से देवी माता की पूजा अर्चना की गयी।

सामूहिक पूजा के इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसं अवसर पर बच्चों को नवरात्र पर्व के महत्व को बताते हुए उन्हें नव संवतसर 2079 की बधाई भी दी गयी।

            बच्चों ने नवरात्र से संबधित पास्टर्स बनाकर व स्लोगल लिखकर उनका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों ने डीजे पर धर्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए जमकर मस्ती की।

इस रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल अध्यक्षा शशिनन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधनाचार्य के0जी0 गुप्ता, तथा टीचर्स राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भरती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, गीतिका अग्रवाल, वृष्टि कालरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।