ग्लोबल हैरिटेज में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव

0
58

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के मनिहार चैक सीता रोड स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीजोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु पेड़ पौधों के रखरखाव तथा उनकी उपयोगिता के वारे में बताने के साथ साथ अनेक मनोरंजक प्रतियोगितायें भी करवायी गयीं। तीज क्वीन प्रतियोगिता में एलकेजी से फस्र्ट क्लास तक की बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इस प्रतियेगिता में बच्चों की पोशाक, मेंहदी, बैंगिल्स, मेकअप, हेयर स्टाइल तथा चेहरे के हाव भाव आदि पहलुओं को बारीकी से देखते हुए अतिथि निर्णायकों ने एलेकजी की अदविका, यूकेजी की ध्वनि अग्रवाल तथा फस्र्ट क्लास की अनिका अग्रवाल व भूमि वाष्र्णेय को तीज क्वीन घोषित किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि नैनसी अग्रवाल मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन ने तीज क्वीन का ताज पहना कर सम्मानित किया।

          मेंहदी प्रतियोगिता में क्लास संकिंड तथा थर्ड की बच्चियों ने प्रतिभाग करते हुए अपने हाथों से मेंहदी लगायी। इस प्रतियोगिता में सेंकिंड क्लास की आराध्या वाष्र्णेय प्रथम, आध्या वाष्र्णेय द्वितीय तथा सोना वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहीं। क्लास थर्ड में कृतिका वाष्र्णेय प्रथम, पारखी वाष्र्णेय द्वितीय तथा जागृति वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहीं। इसी वर्ग के बच्चों ने काइट डेकोरेशन में प्रतिभाग किया।

जिसमें क्लास थर्ड के प्रगुन वाष्र्णेय प्रथम, अस्तित्व गोयल द्वितीय तथा धैर्य वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के सेकिंड क्लास के लव वाष्र्णेय प्रथम, वैदिक रस्तोगी द्वितीय तथा धैर्य वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहे। प्री नर्सरी तथा नर्सरी क्लास के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए सावन के गीतों पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यक्ष शशि नन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा टीचर्स राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, हिमांशी अग्रवाल, पारस गुप्ता, गौरी वायर्णेय, नेहा सक्सैना आदि का सराहनीय योगदान रहा।