सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के ओरछी चैराहा स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में संभल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में चतुर्थ जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया।
इस चैंपियनशिप में ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सहित चन्दौसी पब्लिक स्कूल, चन्दौसी बाल विद्या मन्दिर, सेक्रेेड हार्ट, एबीसी मांटेसरी, सेंट थामस पब्लिक स्कूल, चन्दौसी ताइक्वांडो एकेडमी, किड्स ताइक्वांडो एकेडमी, लाइंस ताइक्वांडो एकेडमी व मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन आदि के कुल 170 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
चैंपियनशिप में 30 स्वर्ण, 10 रजत व 2 कांस्य पदक लेकर चन्दौसी ताइक्वांडो एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन, तृतीय स्थान किड्स ताइक्वांडो एकेडमी तथा चतुर्थ स्थान सैंट थामस स्कूल ने प्राप्त किया। चन्दौसी ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा डा0 वीरेश, अजय शर्मा, राजीव वाष्र्णेय, सुशांत डी0एस0, दीपक वाष्र्णेय आदि अतिथिगण के सम्मुख एक ताइक्वांडो डेमोस्टेशन दिया गया। जिसने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निर्णायक मण्डल में मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शावेज अली, केशव थापा, सुमित शर्मा, पीयूष शर्मा, रेखा, ऋषभ पाल, कृष्णा वाष्र्णेय, अभिनव मिश्रा, अनुष्का, गरिमा तोमर, विशाल चैधरी, रचित शर्मा, अंकुश राणा आदि रहे। स्कूल प्रबंधक कौशल नन्दन, चेयरपर्सन शशि नन्दन, डायरेक्टर निष्काम नन्दन व प्रिंसीपल निवेदिता रस्तोगी का पूर्ण सहयोग रहा।