ग्लोबल हैरिटेज में हुआ बच्चों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

0
17

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड मनिहार चैक स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें अपोलो आई हास्पीटल से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 ओमेन्द्र वाष्र्णेय ने स्कूल के लगभग 150 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श देने के साथ साथ उन्हें दवाईयां भी वितरित कीं।

उन्होने बच्चों को टी0वी0 मोबाईल आदि से दूर रहने तथा ताजे फलों व हरी सब्जियों के सेवन की सलाह भी दी।

          इस शिविर के आयोजन में स्कूल अध्यक्षा शशि नन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा समस्त स्टाफ राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, हिमांशी अग्रवाल, नेहा सक्सैना, पंकुल दिवाकर, फरहत जहां, आयुषि वाष्र्णेय आदि का सहयोग रहा।