ग्लोबल हैरिटेज स्कूल को मिली इण्टरमीडिएट की मान्यता

0
90

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के ओरछी चैराहा स्थित ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा रजिस्ट्रेशन कोड नं0 2133115 के माध्यम से सीनियर सेकेन्ड्री (इण्टरमीडिएट) की कक्षायें विधिवत रुप से संचालित करने हेतु मान्यता प्रदान कर दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने भी मान्यता के अनुरुप समस्त आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली हैं ताकि शैेक्षणिक वर्ष 2021-22 में विद्यालय परिसर में इण्टरमीडिएट कक्षायें विधिवत रुप से प्रारम्भ कराई जा सकें।

इस खुशी के अवसर पर स्कूल के स्टाफ ने स्कूल प्रबंधन तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। स्कूल प्रबंधक कौशल नन्दन, चेयरमैन शशि नन्दन, डायरेक्र नियकाम नन्दन आदि ने समस्त स्टाफ, अभिभावकों एवं शुभचिन्तकों का आभार व्यक्त किया।