चंदौसी एन के बी एम जी डिग्री कालेज मे हाथ स्वच्छ दिवस मनाया गया

0
32

चंदौसी – चंदौसी एनकेबीएमजी डिग्री कॉलेज में विश्व हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया करो ना बीमारियां जो हाथ न धोने से लगती हैं उन बीमारियों को अपने से कैसे दूर किया जाए इसलिए कॉलेज में स्टॉप व छात्राओं को हाथ कैसे धोए इसके तरीके बताएं साबुन कोई सा भी सही लेकिन हाथों को तरीके से धोना चाहिए हाथ कम से कम 40 सेकंड तक साबुन से ऊपर नीचे रगड़ना चाहिए फिर पानी से धोना चाहिए यह बात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना कुमारी बा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीता गुप्ता ने कही डॉक्टर नीता गुप्ता ने संभल गेट पर नागरिकों को हाथ धोने का तरीका बताया