सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी में ‘हीमो डायलिसिस’ हेतु डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया

0
218

यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी–:

एक सुनहरा प्रयास जो देगा समस्त क्षेत्रवासियों को राहत!

चंदौसी(आलोक शर्मा )–:आज चन्दौसी विधायक/माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी में ‘हीमो डायलिसिस’ हेतु डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गुलाब देवी ने बताया

कि इस यूनिट से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से काफी राहत मिलेगी, विधानसभा चन्दौसी के विकास कार्यों में स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, कृषि अनुसंधान केन्द्र, रेलवे मालगोदाम का जीणोद्धार, 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर आदि कार्य को शासन से मंजूरी मिल चुकी है जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा, इसके साथ-साथ अल्ट्रासाउंड सेन्टर और रोडवेज डिपो भी विकास के लिये प्रस्तावित है जल्द ही जिसकी सौगात क्षेत्रवासियों को मिलने वाली है।
इस दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल, चिकित्साधिकारी तरन्नुम रजा, उपजिलाधिकारी राजपाल सिंह, डॉ० विश्वास अग्रवाल, डॉ० हरविंदर सिंह, रामपाल सिंह, सतीश अरोरा, चन्द्रपाल सिंह, सुरेश सैनी, मनोज कठेरिया, सुधीर मल्होत्रा, विनोद विन्नी, अशोक शर्मा, शुभम अग्रवाल, चंद्रसेन छोटू, संजय बंसल, डॉ० टीएस पाल, पंकज शर्मा, राजकुमार यादव, डॉ० गौरव बंसल, विजय यादव, दिलीप नगीना, उमाश्री वास्तव, राखी सिरोही, गिरीश बन्धु, पंकज शर्मा, राजकुमार ठाकरे, नितिन रहोली, मनोज दिवाकर, डॉ० विनय वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, यश मदान, राजू ठाकुर, कपिल गोयल, अभिनव शर्मा समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, चिकित्सक व स्टॉफ आदि मौजूद रहे।