चंदौसी गंगा मंदिर पर तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने बड़े भकितभाव से माता अन्नपूर्णा का भजन कीर्तन किया

0
117

संभल चन्दौसी_= नगर के कैथल स्थित श्री देवी गंगा मन्दिर में आयाजित अन्नपूर्ण माता के महोत्सव में आज तीसरे दिन श्रद्वा लुओ ने बड़े भकितभाव से माता अन्नपूर्णा का पुजन किपा मन्दिर के पुजारी प० मनोज शर्मा ने वैदिक मन्त्रो के साथ गणेश पुजन किया तथा माता अन्नपूर्ण का अभिषेक श्रंगार इत्यादि किया
कथा व्यास अंकुश शर्मा ने माता अन्नपूर्णा के विषय मे वर्णन करते हूऐ कहा कि जब सतयूग में वर्षा न होने के करण अकाल की स्थिति उत्पन्न हूई और संसार में अन्न की कमी होने से प्रजा त्राहि त्राहि करने लगी तब भगवान भोलेनाथ ने संसार मे अन्न की कमी को दूर करने के लिए आदि शकित जगदम्बा भावानी माता पार्वती से संसार के लिए अन्नदान कर संसार को अन्न धान्य आति से तृप्त किया तभी से माता पार्वती माता अन्नपूर्णा के नाम से विख्यात हूई कथाव्यास अंकुश शर्मी ने आगे बताया माता अन्नूपूर्णा भक्तो का दूःरव दूर करने वाली है इनका शरीर विचित्र रत्नो के आभूष्णो से अलंकृत है यही सती रूप से दक्ष प्रजापति के घर उत्पन्न हो कर दाक्षायणी कहलायी माता अन्नपूर्णा संसार के सुख प्रदान कर धन धान्य से पूर्ण करने वाली एक मोक्षपद प्रदान करने वाली है कथा के उपरान्त श्रद्धालुओ ने माता अन्नपूर्णा के भजन गाकर मन्दिर में भाक्ति की गंगा प्रवाहित कर दी

अन्नपूणों सदा पूर्णे शंकर प्राण वल्लभे ।ज्ञान वैराग्य सिद्वयर्थ भिक्षा दे हि च पार्वती ॥ पूं० मनोजा शर्मा ने घंटा शंख ध्वनि के स्वरो के साथ माता अन्नपूर्ण की आरती की बाद में प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में सीमा शारदा देवी दिव्या ग़ीता सुशीला शर्मा रेखा सीता चाची प्रवेश शर्मा रामवती नर्मदा देवी महोदवी अंजु नीलम लीलावती सर्वेश इंजिल अन्नया भगवती प्रसाद मन्नु गुप्ता वंशी विजप गोपाल डालचन्द रोविल विजय शर्मा लक्ष्मी नारायण सचिन रितिक आरविन्द गुप्ता अर्पित अग्रवाल ‘दिलीपअग्रवाल आदि