आलोक शर्मा एवं प्रवेश चौहान
यूपी न्यूज़ भारत बहजोई (संभल) डेंगू समेत अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर दिन खास प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कलेक्टर सभागार में डेंगू के मामलों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही गहनता से हर चिकित्सा अधीक्षक को सोर्स रेडक्शन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
बैठक में एमओआईसी डॉक्टर विरास ने बताया कि जिले में डेंगू के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्राम वहांपुर पट्टी में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लार्वा चेक किया। इसमें कुछ घरों में ड्रम, बाल्टी के पानी में डेंगू के लार्वा मिले हैं। इसको लेकर ग्रामवासियों को डेंगू के लार्वा को पानी में दिखाते हुए सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया। जनपदवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जल जमाव से बचने के लिए नियमित जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं।
जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मौला गढ़ एवं वहांपुर पट्टी में टीम भेजकर साफ सफाई एवं फागिंग तथा स्प्रे कराना सुनिश्चित करें। जिससे डेंगू का प्रकोप कम हो सके। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की अपने घरों के आसपास गमले ड्रम पुराने टायर तथा घर में रखे फ्रिज के पीछे में भरा हुआ पानी इत्यादि को चेक कर समय से साफ सफाई रखें तथा अधिक समय तक कहीं भी पानी न भरा हुआ हो एवं अपने आसपास साफ सफाई रखें जिससे डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके। इस अवसर पर सीएमएस अनूप अग्रवाल, पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एमवाईसी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।