आलोक शर्मा/प्रवेश चौहान
चंदौसी (संभल)नगर चन्दौसी में जल निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य की शिथिलता को लेकर आज नगर के विभिन्न राजनीतिज्ञ एवम सामाजिक संगठनों ने फुब्बारा चौक पर विरोध प्रदर्शन (आंशिक धरना) दिया। जागरूक नागरिक शुभम अग्रवाल के आव्हान पर नगर स्थित फुब्बारा चौक पर जागरूक लोग एकत्रित हुए । धरना प्रदर्शन 11बजे शुरू हुआ तथा लगभग 12 बजे उप जिलाधिकारी चंदोसी राजपाल सिंह के निर्देशानुसार नायव तहसीलदार निश्चय कुमार एवम जल निगम के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। उनको लगभग एक घंटा बिठाकर वहां उपस्थित जागरूक नागरिकों ने नगर की दयनीय स्थिति सड़कों की दुर्दशा एवं खस्ताहाल से अवगत कराया तथा एक्सीएन जल निगम को शीघ्र बुलाने की मांग की। इस दौरान फोन पर एक्सिएन से वार्ता की गई। जिन्होंने 15 दिन में समस्त कार्य निपटाने की बात कही। बाद में नायव तहसीलदार निश्चय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सतीश अरोड़ा, सुधीर मल्होत्रा, संजय मदान, पंकजश्री, अशोक शर्मा, डॉ टीएस पाल, मुकेश यादव, सभासद तरुण नीरज, सभासद संजय सैनी, सभासद धारा सिंह, सुमंत गुप्ता, प्रभात कृष्णा, अनुज वार्ष्णेय, शाह आलम मंसूरी, विकास सनातनी, गौरव अग्रवाल, उमेश गौड, आकाश आहूजा, सावन शर्मा, ऋषभ रस्तोगी, तुषार अग्रवाल, अनुभव श्रीवास्तव, निशांत शर्मा, आकाश शर्मा, मुनीष वार्ष्णेय, ज्ञानप्रकाश शर्मा, मुदित गर्ग, संजय पारीक, कुणाल वार्ष्णेय, विशाल छाबड़ा, विमल कश्यप, अमित शर्मा, कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।