चन्दौसी के गत वर्ष के सर्वोत्तम कृष्ण अर्नव ने इस वर्ष भी लोगों का मन मोहा

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी के सीएचसी में कार्यरत डा0 गौरी वाष्र्णेय व अविरल बंसल के सुपुत्र अर्नव बंसल ने गत वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर सिर्फ एक वर्ष की उम्र में ही चन्दौसी के सर्वोत्तम कृष्ण चुने जाने का गौरव हासिल किया था। सभी ने अर्नव के कृष्ण रुप को दिल खोलकर सराहा था।

इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर अर्नव ने कृष्ण जी का रुप धारण किया था। उनके इस रुप ने इस वर्ष भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसने भी अर्नव को देखा उसने ही उसके रुप लावण्य की दिल खोलकर प्रशंसा की। विदित हो कि अर्नव बंसल नगर के आलोक कुमार सर्राफ के पौत्र तथा रुपी बाबू भट्टे वालों के नाति हैं।