सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कुछ सभ्रांत तथा भारतीय जनता पार्टी समर्थक लोगों ने शनिवार देर शाम अमरोहा जाकर डा0 हरि सिंह ढिल्लो को उनकी जीत की बधाई दी।
इनमें ऐसे लोग भी शामिल थे जो न केवल डा0 हरि सिंह ढिल्लो के अत्यंत करीबी तथा समर्थक हैं वरन उन्होने चुनाव में पूरे सम्भल जिले की कमान अपने हाथों में लेकर पूर्ण मनोरथ से डा0 हरि सिंह ढिल्लो का चुनाव लड़ाकर उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
जिस समय यह लोग अमरोहा में डा0 हरि सिंह ढिल्लो के आवास पर पहुँचे उस समय वह अपने आवास पर नहीं थे। उनको अचानक ही आवश्यक कार्य से पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ जाना पड़ गया था। डा0 ढिल्लो की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी पूनम ढिल्लो ने चन्दौसी वासियों की पूर्ण आवभगत की। उन्होने पहले चन्दौसी वासियों को मिठाई खिलाकर तथा जलपान करवाकर उनका धन्यवाद अदा किया फिर उन्होने तथा उनकी पुत्री शगुन ने अपने हाथों से स्वादिष्ट खाना बनाकर सबको अत्यंत स्नेह पूर्वक रात्रि भोज करवाया।
रात्रि 9 बजे के करीब जब डा0 ढिल्लो मेरठ से वापिस आये तो चन्दौसी निवासी अपने प्रेमियों को देखकर खुशी से गदगद हो गये। उन्होने बारी बारी सभी को गले से लगाकर सभी का शुक्रिया अदा किया। चन्दौसी के लोगों ने भी फूल मालायें पहनाकर, बुके प्रदान कर तथा उनका मुँह मीठा करवा कर उन्हें जीत की बधाई दी। साथ ही उनकी धर्म पत्नी जो कि ब्लाक प्रमुख भी रह चुकी हैं पूनम ड़िल्लो उनके पुत्र हरन्ेद्र ढिल्लो तथा बेटी शगुन ढिल्लों का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होने डा0 हरि सिंह ढिल्लो की अनुपस्थििति में अतिथि सत्कार तथा अपनत्व की वह मिसाल पेश की जो कि आजकल विलुप्त सी होती जा रही है।
चन्दौसी से बधाई देने जाने वाले लोगोें में प्रमुख रुप से विनोद जी शर्मा, पूर्व एमएलसी परमेश्वरलाल सैनी, ओम प्रकाश अग्रवाल मंगलसैन, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, पण्डित लक्ष्मी नारायण, ओमवीर सिंह, सुखवीर सिंह, मुनीशपाल सिंह, पुष्पेन्द्र चैधरी आदि शामिल थे।