सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। आगामी विधानसभा चुनावों के लिये चन्दौसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट के लिये नगर के सुभाष कुमार बाल्मीकि ने लखनऊ जाकर पार्टी मुख्यालय में आवेदन किया है।
उन्होने अपने आवेदन में अपने द्वारा पार्टी के हित में किये गये कार्यों व निष्ठा के साथ साथ अपने चुनाव जीतने की योजनाओं एवं रणनीति से भी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत करवाया। उन्हें चन्दौसी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने की पूर्ण सम्भावना है।
आवेदन करने के उपरान्त चन्दौसी आगमन पर सुभाष कुमार बाल्मीकि के आवास पर बड़ी उनके समर्थकों ने एकत्रित होकर उन्हें पगड़ी तथा मालायें पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर उन्हें टिकट मिलने व चुनाव जीतने के लिये दुआयें दीं। सुभाष कुमार बाल्मीकि के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से चन्दौसी विधानसभा सीट से सुभाष कुमार बाल्मीकि को टिकट देने की माँग भी की।
स्वागत समारोह में मुख्य रुप से रिंकू चैहान, संजय सिंह, अजय बाल्मीकि, राहुल देव, वीरभान यादव, दीपक शर्मा, लाला मौर्या, चन्दन चैहान, सोनू, तरुण शंकर, वरुण कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।