102 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से होगी टीवी रोगियों की खोज
पुष्पेंद्र शर्मा
संभल, बृहस्पतिवार18 अगस्त 2022,
23अगस्त से 30 सितम्बर 2022 तक जिले में चलेगा यह अभियान
देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने एक और ठोस कदम उठाया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जरिये क्षय रोगियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उपचार पर रखा जाएगा। यह विशेष अभियान 23 अगस्त से 30 सितम्बर तक यानी एक माह आठ दिन चलेगा। उन्होंने ने बताया कि अभियान में जनपद के सभी 102 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से लगभग 5 सप्ताह में कुल 3109 सम्भावित मरीजों का बलगम परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ सन्तोष कुमार ने बताया कि यह अभियान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चलेगा, इन सेंटर पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अभियान में सीएचओ की मुख्य भूमिका रहेगी। एएनएम व आशा टीम बनाकर जनपद के 102 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज की करेंगी। एएनएम व आशा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ संकलित सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र में भेजेंगे। जांच में पॉज़िटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को निक्षय पोर्टल पर नोटिफ़ाई कर उन्हें तुरंत उपचार पर रखा जाएगा,
जिला समन्वयक पंकज यादव ने बताया की सभी सीएचओ प्रत्येक सप्ताह सम्बंधित एएनएम,आंगनवाड़ी, आशा, आशा संगिनी व क्षेत्र के टीबी विजेता के साथ हेल्थ कैम्प का आयोजन करेंगे ।जिसमें सम्भावित क्षयरोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा क्षयरोग के बारे में जाँच, इलाज, निक्षयपोषण योजना के बारे के जागरूकता प्रदान की जाएगी । निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार के दौरान हर माह 500 रुपये उनके खाते में मिलते रहेंगें।