जन कल्याण सेवा समिति ने राहगीरों को मास्क बाँटकर किया जागरुक

0
7

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जन कल्याण सेवा समिति चन्दौसी ने जागरुकता अभियान चलाते हुए नगर के फुब्बारा चैक पर राहगीरों को मास्क बाँटकर कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक किया।

उन्होने मास्क तथा सेनिटाइजर आदि बाँटने के साथ साथ लोगों को साफ सफाई के प्रति भी जागरुक किया।

कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा कल्पना वाष्र्णेय, सचिव भावना गुप्ता, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, कान्ता अदलक्खा, पूर्णिमा वाष्र्णेय, मधु टंडन, अंशु, अनामिका, अलका अग्रवाल, सीमा सिंह, रेखा सैनी, संगीता गौतम, शिल्पा शर्मा, मीनू फैंसी, सीमा फैंसी, मोहन नक्षत्र, दिनेश चन्द्र गुप्ता आदि का सहयोग तथा सहभागिता रही।