जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ जीवन ज्योति ने किया हरिनाम का संकीर्तन

0
44

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। जाॅयन्ट्स वेलफेयर फाउन्डेशन जीवन ज्योति ने अपनी अध्यक्षा रश्मि हर्ष वर्धन, प्रशासनिक निदेशिका अंजना गुप्ता, वित्त निदेशिका गीता गुप्ता तथा पूर्व अध्यक्षा भावना गुप्ता के संयुक्त संयोजन में एवं यूनिट डायरेक्टर डा0 मधुपमा वाष्र्णेय के निर्देशन में कैथल गेट शिवधाम कालोनी स्थित शिव मन्दिर में श्री हरिनाम का कीर्तन पूर्ण श्रद्वाभाव से किया।

माघ माह में हरिनाम संकीर्तन के विशेष महत्व को देखते हुए ग्रुप की ओर से यह आयोजन किया गया। इस आयोजन का एक उद्देश्य कोरोना की वैक्सीन आने की खुशी मनाना भी था। इस वैक्सीन के आ जाने से न केवल देश कोरोन मुक्त हो सकेगा वरन समस्त गतिविधियां भी सुचारु रुप में आ सकेंगी तथा प्रत्येक देशवासी स्वंय को सुरक्षित महसूस कर सकेगा।

      इस आयोजन में ग्रुप की सदस्याओं अलका अग्रवाल, कमलेश वाष्र्णेय, रेनु कुमारी, संध्या, डाॅली, लक्ष्मी कालिया, प्रिया टनाटन आदि सभी सदस्याओं के साथ साथ अन्य लोगों ने भी सम्मिलित होकर पुण्य लाभ कमाया।

इन लोगों में मुख्य रुप से राधा वाष्र्णेय, श्याम वाष्र्णेय, कवि माधव मिश्र, पंडित नन्द किशोर गौड़, हरिओम उपाध्याय, मनोज कुमार शर्मा, रचना वाष्र्णेय, अनीता देवी, उर्मिला, कमलेश, नीतू शर्मा, लवी, हरद्वारी लाल मिश्रा, शुचि, तनु, मनु, आदि बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।