सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ जीवन ज्योति ने अपनी अध्यक्षा रश्मि हर्ष वर्धन के संयोजन में उनके ही निवास निकट फुब्बारा चैक पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व जाॅयन्ट्स प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में नगर की जानी मानी कर्मठ, मृदुभाषी, समाजसेवी महिला डा0 मधुपमा वाष्र्णेय को फूल मालायें पहना कर तथा शाल ओढ़ा कर ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया।
डा0 मधुपमा के वारे में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए रश्मि हर्ष वर्धन ने कहा कि वैसे तो डा0 मधुपमा की खूबियों को शब्दों में वर्णित किया जाना सम्भव नहीं है लेकिन फिर भी संक्षेप में उनकी कुछ खूबियां इस प्रकार हैं। वह बचपन से ही मेधावी, अनुशान प्रिय तथा मृदु भाषी रही हैं। इसी कारण वह अपने छात्र जीवन में अपने शिक्षकों की अत्यन्त ही प्रिय रही हैं।
समाज सेवा, नारि तथा राष्ट्र उत्थान आदि की भावनायें उनमें शुरु से ही विद्यमान थीं। अपने इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिये अपने जीवन को समाज सेवा में समर्पित करने का निर्णय लेते हुए विवाह न कर समाज में एक अनूठा उदाहरण पेश किया। क्योंकि उनकी वैवाहिक जिम्मेदारियां उनके उद्देश्यों में आडे़ आतीं इसलिये उन्होने इतना बड़ा त्याग कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। समाज को ऐसी महिलाओं पर हमेशा ही गर्व रहेगा।
भावना गुप्ता, गीता गुप्ता, कमलेश वाष्र्णेय, अलका अग्रवाल आदि सदस्याओं ने भी महिला दिवस पर अपने अपने विचार रखे। अंत में डा0 मधुपमा ने समाज में नारि की भूमिका तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना नारि के कोई भी समाज न तो पूर्ण हो सकता है न ही उन्नति कर सकता है। उन्होने सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप अध्यक्ष रश्मि हर्ष वर्धन ने की तथा संचालन वित्त निदेशिका गीता गुप्ता ने किया।