सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के वैष्णो विहार स्थित अपनी सदस्या सरोज शर्मा के आवास पर जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ महिला नवशक्ति ने जाॅयन्ट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत नगर के पत्रकारों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसका शुभारम्भ अतिथिगण रंजना शर्मा एडवोकेट तथा पदमा भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ग्रुप द्वारा पत्रकारों को तिलक लगाकर, पटका पहना कर, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्षा सुमन अग्रवाल ने पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में तथा कैसा भी मौसम हो पत्रकार बन्धु अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपना सहयोग प्रदान करते रहते हैं। इनके ही कारण हम घर बैठे हर समाचार से अवगत होते रहते हैं।
इस अवसर पर ग्रुप ने आमंत्रित किये गये राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, पंकज शर्मा, अंकित, अर्पित मेहरोत्रा, मनीष शर्मा, सौरभ मिश्रा, विनय आदि पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रुप की लता गोयल, मीनू वाष्र्णेय, अभिलाषा प्रजापति, गीता अग्रवाल, शुभ्रा श्सर्मा, साधना शर्मा, चन्द्रकला सैनी, उर्मिला शर्मा आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।