जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ महिला नवशक्ति का हुआ अधिष्ठापन

0
92

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के फुब्बारा चैक स्थित महेन्द्रा रेस्टोरेंट में जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ महिला नवशक्ति का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जाॅयन्ट्स ग्रुप के डिप्टी वल्र्ड चेयरमैन डा0 एस0पी0 चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथि फेडरेशन अध्यक्ष उषा यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया।

ग्रुप सदस्याओं साधना शर्मा, मीनू वाष्र्णेय तथा नीता सिंह ने सभी अतिथिगण का तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। लता गोयल ने अपनी सुरीली आवाज में स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिलाषा प्रजापति ने किया।

       यूनिट डायरेक्टर रंजना शर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, नये सदस्यों तथा बोर्ड मेम्बर्स को शपथ ग्रहण करवाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने वर्ष भर पूरी लगन से कार्य करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि एस0पी0 चतुर्वेदी ने जाॅयन्ट्स द्वारा किये जाने वाले सामाजिक हित के कार्यों के वारे में जानकारी दी।

अंत में सभी अतिथिगण को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका साधना शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पदमा भार्गव, सुधा चैधरी, डा0 शिवराज सिंह, सुभाष रुस्तगी, कृष्ण औतार गुप्ता तथा ग्रुप सदस्यायें शुभ्रा शर्मा, नीलम मिश्रा, मीरा दुबे, चन्द्रकला सैनी, चेतना चतुर्वेदी, गीता अग्रवाल, रानी शर्मा, सरोज शर्मा, रेखा शर्मा, उर्मिला शर्मा, कान्ता शर्मा, मेघा शर्मा, माधुरी सिंह आदि उपस्थित रहे।