जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन तीर्थ कुरुक्षेत्र मंदिर पर लगने वाले मेले एवं नगर पालिका मैदान स्थित आयोजित रामलीला ग्राउंड, हयात नगर रामलीला मैदान का किया स्थलीय निरीक्षण
यूपी न्यूज़ भारत संभल (बहजोई) आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं जिला अध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खड़गवंशी ने श्रद्धावान नागरिकों के सहयोग से चंदौसी रोड संभल स्थित कुष्ठ सेवाश्रम के आवासीय भवन का पुनरुद्धार हेतु भूमि पूजन कर नींव रखी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि यह कुष्ठ सेवाश्रम काफी समय से संचालित था एवं काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था और यहां पर लगभग 10-12 परिवार रह रहे हैं एवं अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं उप जिलाधिकारी संभल एवं संभल के बहुत सारे संभ्रांत लोगों की पहल एवं नेक मुहिम के द्वारा यह कुष्ठ सेवाश्रम आश्रम पुनः तैयार होगा। इस कुष्ठ सेवाश्रम के नवनिर्माण में कोई भी सरकारी धन का उपयोग नहीं किया जा रहा है बल्कि यहां के संभ्रांत लोग अपनी श्रद्धा से इसको तैयार करवा रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को एक-एक कमरे। वाला आवास तैयार होगा। जिससे यहां रहने वाले लोग अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकेंगे और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने प्रतिभाग किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने प्राचीन तीर्थ कुरुक्षेत्र मंदिर के मैदान में लगने वाले मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रामलीला समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पर किसी भी दशा में कोई स्थाई दुकान ना लगायी जाए। जो भी दुकानें लगायी जाएं वह रेहडी पर लगायी जाएं। जिससे उन्हें हटाया जा सके। और उन्होंने कहा कि मेले के समय कोई भी रोड पर अतिक्रमण न करें। इसके उपरांत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान संभल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। एवं मेला स्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
और उन्होंने नगर पालिका संभल के मैदान में आयोजित रामलीला ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। जिसमें रामलीला समिति से कहा कि रामलीला ग्राउंड की जो वेरीकेडिंग की है उसमें एक तरफ से दरवाजा नुमा बनाया जाए। जिससे उसे आसानी से खोला जा सके और उन्होंने हयातनगर रामलीला ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। जिसमें रामलीला समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कर लें कि रोड पर अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए। जो भी दुकानें लगे वो रोड से अंदर लगाई जाएं। जिससे आवागमन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी संभल जितेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संभल रामपाल यादव, समस्त जनप्रतिनिधि सहित रामलीला समिति के लोग उपस्थित रहे।