जनपद के संभल एवं चंदौसी में बनाए गए हैं प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 के केंद्र
संभल (बहजोई) 16 अक्टूबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने चंदौसी के (पीईटी) परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम चंदौसी के एस. एम. इन्टर कालिज का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष देखे तथा सीसीटीवी कैमरे, पेयजल की व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम, आदि को देखा। तथा केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सेक्रेड हार्ट काॅन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। तथा उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को चेक किया एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉलेज में भ्रमण शील रहें । एवं सुरक्षा की व्यवस्था को देखा तथा कक्षों का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के पश्चात परीक्षार्थी आसानी से अपने घर पहुंच जाएं उसके लिए परिवहन की व्यवस्था प्रत्येक दशा में संचालित रहे।
इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाराज अग्रसेन जन्म दिवस की बधाई दी एवं अपना उद्बोधन से महाराज अग्रसेन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।