जीके सिल्वर स्टोन स्कूल में धूमाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

0
34

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जीके सिल्वर सीनियर सेकेंडी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के पीजी से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अलग अलग क्रिया कलापों एवं नुक्कड नाटक द्वारा पृथ्वी पर होने वाले प्रदूषण एवं पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया तथा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों ने वृक्षों की देखभाल करने तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने क्राफ्ट पेपर से पौधे बनाये। कक्षा 3 से 7 तक के बच्चों ने पोस्टर बनाकर पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। कक्षा 6 के बच्चों ने व्यर्थ उपकरणों तथा पेपर के द्वारा दीवार पर पेड़ तथा ग्लोब का निर्माध किया।

        कक्षा 8 के बच्चों ने सुन्दर सुन्दर वाॅल हैंगिंग बनाकर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। कक्षा 10 के छात्रों ने बोतल में पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया। कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने मालवीय चैक तथा फुब्बारा चैक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक का प्रयोग न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, बिजली का अनावश्यक प्रयोग रोकने, पर्यावरण की सुरक्षा तथा वनों एवं पेड़ पौधों की रक्षा का संदेश दिया।

उन्होने यह संदेश भी दिया कि अगर हम समय रहते जागरुक नहीं हुए तो हमें महाप्रलय का निरन्तर सामना करना होगा। शिक्षक वर्ग से अरुणा आर्य, प्रतीक्षा शर्मा, अमन गुप्ता, अमित चैहान, सरिता, आभा मित्तल, निधि अग्रवाल, पुष्पेन्द्र शर्मा, दीक्षा शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, रुखसार, खुशबू अग्रवाल, कल्पना शर्मा, साजिद अ ली का पूर्ण सहयोग रहा। प्रबंधतंत्र की योजना गुप्ता तथा मनोज गुप्ता ने छात्रों की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।