जी0के0 सिल्वर स्टोन ने लीड स्कूल द्वारा किया पेरेन्ट सेमिनार का आयोजन

0
61

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में लीड स्कूल द्वारा एक पेरेन्ट्स सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा प्रणाली को और भी उत्कृष्ट बनाने के लिये विभिन्न पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है।

लीड स्कूल की जोनल मैनेजर मोनिका चोपड़ा ने पेरेन्ट्स को विभिन्न एक्टीविटीज़ करवा कर लीड स्कूल की प्रणालियों से अवगत करवाया।

       सेमीनार में विद्यालय के प्रबंधक मनोज गुप्ता व उप प्रबंधक योजना गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल आधुनिक आयामों द्वारा शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। जिसके लिये विद्यालय लीड स्कूल के साथ टाई अप कर चुका है। सेमीनार में लगभग 200 पेरेन्ट्स ने भागीदारी करते हुए सजग होकर सेमीनार का आनन्द लिया। जी0के0 सिल्वर स्टोन कहता है हम पर भरोसा करें और अधिक से अधिक हमसे जुड़कर शिक्षा को एक नई राह पर लेकर चलें। हम जो कहते हैं वो करते हैं।