जी0के0 सिल्वर स्टोन में आॅन लाइन योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन

0
52

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में आॅन लाइन योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश, विदेश की जानी मानी हस्तियों सहित लगभग 170 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पिछले पाँच वर्षों से चलाई गयी परम्परा को जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल निरन्तर आगे बढ़ा रहा है। कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने योग दिवस को आॅन लाइन सेलीब्रेट किया।

योजना गुप्ता ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। इसी को प्राथमिकता मानते हुए स्कूल अपने प्रबंधक मनोज गुप्ता के संयोजन में प्रति वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाता है।

         कार्यक्रम के आयोजक तथा संयोजक मनोज गुप्ता मीनू ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाॅल के कारण सभी लोगों का भौतिक रुप से एक जगह एकत्रित होना सम्भव नहीं था इसलिये गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी योग दिवस को आॅन लाइन आयोजित किया गया। जिसमे योग गुरु संजय रुस्तगी ने योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न योग आसन जैसे उन्जायी, शीतली, कपाल भारती, वक्रासन, वज्रासन, अनुलोम विलोम आदि करवाये तथा शिविर का निरीक्षण किया।

शिविर में डा0 गिरिराज किशोर, नीरु वाष्र्णेय, डा0 टी0एस0 पाल, डा0 श्याम गोआनी, डा0 मनीष गुप्ता, डा0 राजीव गुप्ता, पूजा गुप्ता, सहारनपुर से मृदु वाष्र्णेय, आस्ट्रेलिया से वरदान गुप्ता, दिल्ली से भावेश कुमार, बाला अरोरा, कंचन वाष्र्णेय, चंडीगढ़ से नीलम शाह, मांहित गुप्ता, रानो गुप्ता, प्रीति राय, संजय गोयल, नीरज बच्चन, कविता बच्चन, मुनीष जिन्दल, अनिल अग्रवाल, प्रतिभा चैधरी, रीना चैधरी, सुनील अग्रवाल, अंजलि चैधरी, चाँदनी, लीड स्कूल से बितिका तथा जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल के समस्त स्टाफ आदि ने शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर माधव की देख रेख में आयोजित किया गया।