सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डी स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का बुधवार को धूमधाम के साथ समापन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा पी0जी0 से लेकर यूकेजी के छात्रों के मध्य रनिंग रेस, काउण्ट एण्ड करैक्ट रेस, सर्कल जम्प, ग्लास गेम, फिंगर कैप रनिंग, कैंडी गेम, म्यूजीकल चेयर, हैंकी गेम, स्पून रेस, आई डी कार्ड रेस, शेप गेम, फ्राग रेस, बुक रेस, बैलून गेम, पेपर रेस आदि प्रतियोगितायें हुईं।
जिनमें क्रमशः जीशान, अराध्या, आयुष, मिस्टी वाष्र्णेय, आध्या, माधव, जायना, बिंद्रा, अवनि, यूवी, शिवांग, देविका मिश्रा, माजखान, रुद्राक्षी मिश्रा, मनन राही, जिया, अलफिज, अक्शा, विकास मौर्य माज, वंश, जिया, मानव, आर्यन, एंजल, नवाज, लिवान, देवेश, अशमिरा, अलिफशा, दृष्टि, अंकित, शुभि, अनिका, अनामिका, सिद्धी, सांरांश, आदित्य, अबु सुफियान, तनु, मारिया, दिशांत, श्रेया, अजेन, कृष्णा, आहिल, मारिया, काव्या, रिया, अराध्या, कमल ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने थ्री लैग रेस, बैगफिल रेस, जिकजैक चेयर रेस, लैमन रेस, जम्प रेस, सेक रेस, लूडो, लैग लिफ्ट आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें क्रमशः अंश, विभु, अरहम, हुमेर, अफिया, अरीबा, प्रत्यांश, प्रिंस, हर्ष, देवांशी, नव्यम, सार्थक, अराध्या शर्मा, सुभान, फैजल, कान्हा आदि छात्रों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 4 से 12 तक के छात्रों के मध्य 100 मीटर, 200 मीटर रेस, हर्डल रेस, थ्री लैग रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद स्लो साइकिल रेस, शाॅट पुट, बैडमिंटन, क्रिकेट, चैस, खो खो, टेबिल टेनिस, कबड्डी आदि प्रतियोगितायें हुईं। जिनमें क्रमशः ब्रजनन्दन, वैष्णवी राना, एलिश प्रताप, अंजली, शौर्य, युग, अनामिका, ओजस्वी, अनमोल, कार्तिक, कनिष्का, वंशिका, क्रिश, बिलाल, कविता आदि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर रहे।
विजेता छात्रों को कविता अग्रवाल, पूनम अरोरा, ऋतु गोयल, प्रतिभा बिंदल, आशा बिसरिया, अंशु नागर आदि अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज गुप्ता व उपप्रबंधक योजना गुप्ता ने अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभाषीश प्रदान किया। इस तीन दिवसीय आयोजन में समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।