जी0के0 सिल्वर स्टोन में धूमधाम से मनायी गयी दीवाली, हुआ सुन्दरकांड का पाठ

0
28

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सबको सुख समृद्वि प्रदान करने एवं देश तथा दुनिया से कोरोना महमारी की समाप्ति के लिये स्कूल में सुन्दर काण्ड का पाठ भी किया गया।

जिसके उपरान्त टीचर्स से मनोरंजक गेम्स खेलकर तथा फुलझड़ी, पटाखे आदि छोड़कर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया। उन्होने जम कर मस्ती की तथा साथ ही ईश्वर से यह प्रार्थना भी की कि देश और दुनिया से कोरोना तथा अन्य महामारियों की अतिशीघ्र समाप्ति हो तथा प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य एवं निरोग रहे। इस अवसर पर प्रबंधतंत्र की ओर से मनोज कुमार गुप्ता, योजना गुप्ता तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।