जी0के0 सिल्वर स्टोन में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

0
16

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउन्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडी स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार क्लास टीचर्स द्वारा भिन्न भिन्न एक्टीविटीज दी गयीं। प्री प्राइमरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपनी मम्मियों के लिये डान्स परफेरमंेस किया।

कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने अपनी माताओं के लिये फोटो फ्रेम बनाये। कक्षा नौ के बच्चों ने मेरी मां की जीवनी लिखकर अपने अनुसार अपनी अपनी मम्मियों का परिचय दिया। कक्ष दस के बच्चों ने अपनी मम्मियों के लिये की रिंग बनाये। कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने अपनी माताओं के लिये पेपर ज्वैलरी बनायी।

       सभी बच्चों ने मदर्स डे बहुत ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया। सभी टीचर्स ने बच्चों का सहयोग करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। स्कूल के प्रबंधक व उपप्रबंधक मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता ने सभी बच्चों की प्रतिभा तथा उनके प्रदर्शन की दिल खोलकर सराहना की।