जी0के0 सिल्वर स्टोन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

0
28

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेन्डी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया। जूनियर विभाग मंें कक्षा पीजी से यूकेजी तक के बच्चों ने बाल कृष्ण रुप में अनेक लीलायें करते हुए माखन की मटकी को फोड़ा और खूब माखन लूटा।

बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण परिवार की झांकी को दर्शाया गया। कक्षा 1 में क्राफ्ट पेपर द्वारा दही हांडी की सज्जा की गयी। कक्षा 2 में मोर पंख बासुरी बनाकर बच्चों ने खूब आनन्द उठाया। कक्षा 3 में क्राफ्ट पेपर द्वारा कृष्ण जी के मुकुट की सज्जा की गयी।  

         कक्षा 4 में बच्चों ने दही हांडी की सज्जा की। कक्षा 5 में बच्चों ने कृष्ण भगवान की बांसुरी बनाकर उसकी सज्जा की। कक्षा 6 में श्री कृष्ण के जीवन की अलग अलग अवस्था दर्शाते हुए बच्चों ने झांकियां बनायीं। कक्षा 7 के बच्चों ने श्री कृष्ण के पोस्टर बनाकर उनकी सज्जा की। कक्षा 8 में बच्चों ने क्राफ्ट पेपर द्वारा राधा कृष्ण की मूर्ति बनायीं। कक्षा 9 में बच्चों ने दही हींडी की सज्जा की। कक्षा 10 में क्राफ्ट पेपर द्वारा बच्चों ने कृष्ण जी का मुकुट बनाया।

कक्षा 11 में बच्चों ने कृष्ण जी का झूला बनाया व उसकी सज्जा की। कक्षा 12 में बच्चों ने कृष्ण वासुदेव की झांकी बनाकर उसकी सज्जा की। बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक सभी एक्टीकवटीज में भाग लिया व आनन्द उठाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधतंत्र की ओर से मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता तथा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।