सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में समारोह आयोजित कर बच्चों को परीक्षाफल वितरित किये गये। समारोह का शुभारम्भ अतिथिगण डा0 टी0एस0 पाल, गोपाल किशोर गुप्ता, पी0के0 अग्रवाल, स्कूल प्रबंधक मनोज गुप्ता मीनू तथा उपप्रबंधक योजना गुप्ता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। परीक्षाफल तीन चरणों में वितरित किये गये।
प्रथम चरण में कक्षा 3 से लेकर 6 तक के परीक्षाफल वितरित किये गये। कक्षा 3 में अंश प्रथम, वंदिता द्वितीय, अगस्त्य शर्मा तृतीय, कक्षा 4 में कृष्णा वाष्र्णेय प्रथम, तन्वी शर्मा द्वितीय, देवांश कश्यप तृतीय, कक्षा 5 में अवन्तिका मौर्य प्रथम, देवांश द्वितीय, शुभ वाष्र्णेय तृतीय तथा कक्षा 6 में गौरांश पाठक प्रथम, शुभ वाष्र्णेय द्वितीय, रिशिका अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
द्वितीय चरण में कक्षा पी0जी से लेकर 2 तक के परिणाम घोषित किये गये। कक्षा पीजी में अक्शा प्रथम, शिवाय रजौरिय द्वितीय शिवांग वाष्र्णेय तृतीय, कक्षा नर्सरी में शौर्य मिश्रा प्रथम, गर्वित द्वितीय, अनामिका तृतीय, कक्षा जेकेजी में अरध्या प्रथम, काव्या द्वितीय, प्रियांश तृतीय, कक्षा एसकेजी में रिदवंश प्रथम, इफा द्वितीय, नायरा तृतीय, कक्षा 1 में प्रत्यांश प्रथम, रुद्र द्वितीय, रोशनी तृतीय, कक्षा 2 में मिशिका सिंह प्रथम, मान्या सक्सैना द्वितीय, श्रव्य सिंह तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय चरण में कक्षा 7 से 11 तक के परिणाम घोषित किये गये। कक्षा 7 में वैष्णवी अग्रवाल प्रथम, रहनुमा खान द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, कक्षा 8 में वंश वाष्र्णेय प्रथम, कृष्निका वाष्र्णेय द्वितीय, आदर्श सिंह तृतीय, कक्षा 9 में मान्या वाष्र्णेय प्रथम, ध्रुव गुप्ता द्वितीय, गिरधर गुप्ता तृतीय, कक्षा 11 में हर्ष नन्दनी प्रथम, प्रीति सिंह द्वितीय, मान्या वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहे।
इन सभी को अतिथिगण तथा स्कूल प्रबंधकगण की ओर से मैडल पहनाकर तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक मनोज गुप्ता तथा योजना गुप्ता द्वारा अपने स्वर्गीय पिता डा0 गिरिराज किशोर गुप्ता जी की स्मृति में प्रत्येक चरण में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को 2100 रुपये की नकद धनराशि छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की गयी। प्रथम चरण में गौरांश पाठक, द्वितीय चरण में प्रत्यांश तथा तृतीय चरण में हर्ष नन्दिनी को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। प्रोग्राम में स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।