जी0के0 सिल्वर स्टोन मे आयोजितं हुआ वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह

0
75

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन स्कूल में गुरुवार को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथिगण गिरीश यादव बन्धु तथा मुकेश वाष्र्णेय ने माँं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

जिसके उपरान्त छात्र छात्राओं ने नृत्यमयी सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। छात्रों ने आॅफ लाइन तथा आॅन लाइन पढ़ाई के साथ अन्य क्रियात्मक क्रियाओं के द्वारा अपनी प्रतिभा का बढ़चढ़ कर प्रदर्शन किया। समारोह में विद्यालय द्वारा टाईअप किये गये लीड स्कूल ने भी अपना विशेष प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों को लीड स्कूल से परिचित करवाया।  

     प्रत्येक कक्षानुसार आराध्या, रिदवंश, प्रत्यांशा, अनमोल गुप्ता, अनिष्ठा, मिशिका, देवा, अवन्तिका मौर्य, शुभ वाष्र्णेय, वैष्णवी अग्रवाल, कृषिनिका वाष्र्णेय, मान्या वाष्र्णेय, कविता राणा, प्रतिज्ञा वाष्र्णेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

काव्या, नीति राजौरिया, श्विाय शर्मा, वैष्णवी गुप्ता, नक्षत्र अग्रवाल, वेदांश, विधि वाष्र्णेय, अयान भारद्वाज, निहारिका गुप्ता, दैविक गुप्ता, वंश वाष्र्णेय, आस्था चैधरी, खुशी सिंह, निधि सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान पर विहान, परिधि, परी कश्यप, मिशिका, अक्ष, देवांश कश्यप, अनन्त, गौरांश पाठक, ऋषभ रस्तोगी, आदर्श कुमार, सोनाक्षी वर्मा, ईशू वाष्र्णेय रहे।

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। अतिथगण को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक मनोज गुप्ता व योजना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।