सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 72वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 गिरिराज किशोर गुप्ता ने ध्वजा रोहण कर किया। प्रबंधतंत्र की ओर से योजना गुप्ता, मनोज गुप्ता मीनू, दिवाकर गुप्ता, भुवनेश वाष्र्णेय, बसंत शंकर आदि ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया तथा पुष्प अर्पित किये। छात्रों ने कोरोना वायरस पर नाटक, डान्स आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अतिथिगण देवकी नन्दन गोयल, डा0 रामप्रकाश, नीरज अग्रवाल, मुनीश जिन्दल आदि ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। योजना गुप्ता व मनोज गुप्ता ने कोरोना काल के दौरान बच्चों को शिक्षण कार्य से जोड़े रखने के लिये सभी शिक्षक वर्ग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
योजना गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग का सहयोग रहा।