सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडी स्कूल में पी0जी0 से लेकर कक्षा एक तक के बच्चों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डा0 शिवम वाष्र्णेय ने बच्चों का नेत्र परीक्षण करने के साथ साथ उन्हें आंखों से संबधित बीमारियों, उनसे बचाव तथा उपचार आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बच्चों को आंखे सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
शिक्षक वर्ग से रीना गुप्ता, जया, पूर्णिमा, दीक्षा, चंचल, दुर्गेश, सरिता, कविता, श्वेता आदि ने इस नेत्र परीक्षण शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। स्कूल के प्रधनाचार्य अभिषेक गुप्ता ने बच्चों को मोबाइल, टी0वी0 आदि का प्रयोग कम से कम करने के निर्देश दिये। स्कूल प्रबंधक मनोज गुप्ता व उप प्रबंधक योजना गुप्ता ने डा0 शिवम वाष्र्णेय को उपहार प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया।