जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता

0
26

आलोक शर्मा

सम्भल ( बहजोई) 3 जनवरी 2024

बहजोई के बड़े मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल जनपद संभल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अंतर्गत सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबाल एवं फुटबॉल विद्या का आयोजन कराया गया प्रतियोगिता का आरंभ उप क्रीड़ा अधिकारी जनपद संभल प्रमिला भारती द्वारा फीता काटकर किया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी विनीत सिद्धू ने बताया कि फुटबॉल के सब जूनियर वर्ग में ब्लॉक बहजोई की टीम प्रथम स्थान पर एवं बनिया खेड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही वहीं जूनियर वर्ग में ब्लॉक बहजोई की टीम प्रथम स्थान पर एवं ब्लाक पवंसा की टीम द्वितीय स्थान पर रही और सीनियर वर्ग में ब्लॉक बहजोई कि टीम प्रथम स्थान पर एवं गुन्नौर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, वॉलीबॉल खेल में जूनियर वर्ग में राजपुरा प्रथम एवं बहजोई द्वितीय स्थान पर रही और सीनियर वर्ग में गुन्नौर प्रथम और बहजोई द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के अंत में जिला ग्राम उद्योग अधिकारी श्री सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया निर्णायकों की भूमिका में आज आशु शर्मा, अनिल कपूर, एकता भारती, तनिष्क सिंह, एकांश गुप्ता, गोविंद वशिष्ठ, सचिन शर्मा,ज्ञान सिंह, अजय गिल, अभिषेक दिक्षित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टेनो सुनील कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चित्रवीर सिंह, जगजीत सिंह, अनुज कुमार, संजू रानी, विभा आदि लोग मौजूद र