डा0 शेखर वाष्र्णेय सीएचसी बहजोई में पहली सीजेरियन डिलीवरी के बने कर्णधार

0
31

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा / राकेश हर्ष वर्धन)। बहजोई सीएचसी में पहली सीजेरियन डिलीवरी सफलता पूर्वक संपन्न हुई। जिसके कर्णधार बने जाने माने गेस्टोएन्टोलोजिस्ट डा0 शेखर वाष्र्णेय। सीएचसी बहजोई में कार्यरत डा0 शेखर वाष्र्णेय की योग्यता क्षेत्र में दूर दूर तक विख्यात है। उन्होने सीएचसी बहजोई मे बसारु ग्राम निवासी विमलेश का सफलता पूर्वक आप्रेशन करते हुए उनकी झोली कन्या रत्न से भर दी। सीएचसी बहजोई में सीजर द्वारा इस पहली डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं तथा उनके परिवार वाले डा0 शेखर वाष्र्णेय को दुआयें दे रहे हैं।

         विदित हो कि सीएचसी बहजोई में अभी तक केवल नार्मल डिलीवरी ही की जाती थीं। सीजर आप्रेशन के जरिये डिलीवरी के लिये मरीज को मंहगे प्राइवेट अस्पतालों या फिर बाहर बड़े शहरों में जाना पड़ता था। जिसमें भारी आर्थिक बोझ के साथ साथ उन्हें अनेक कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ता था। अब डा0 शेखर वाष्र्णेय के प्रयास से उन्हें यह सुविधा सीएचसी में ही प्राप्त हो सकेगी। डा0 शेखर की इस सफलता से सीएचसी बहजोई में हर्ष की लहर है। खुशी में वहां मिठाईयां बांटी गयीं। सीएमओ डा0 पंकज विश्नोई ने भी इस सफलता एवं सीएचसी बहजोई में एक नई शुरुआत करने के लिये डा0 शेखर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है। विदित हो कि डा0 शेखर वाष्र्णेय एक जाने माने गेस्टोएन्टोलोजिस्ट हैं तथा इससे संबधित सभी प्रकार के आप्रेशन सफलता पूर्वक करतें हैं। उनका नगर चन्दौसी में गणेश मन्दिर के सामने सम्राट हाॅस्पीटल नाम से सर्वसुविधा युक्त एक बड़ा अस्पताल भी है। जिसमें उच्च स्तरीय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। सीएचसी बहजोई में भी इस आप्रेशन के दौरान उसी प्रकार की साफ सफाई का पूरा ध्यान डा0 शेखर वाष्र्णेय द्वारा रखा गया था।