सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा राय के संयोजन में चल रहे तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन तम्बू निर्माण, पाक कला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा पुरस्कार वितरण के साथ धूमधाम से किया गया।
समापन दिवस का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, मीनू भारती तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार ने ध्वजारोहण कर किया। जिसके उपरान्त रेंजर्स ने तम्बू निर्माण किया। जिनका निरीक्षण मुख्य अतिथि जिला कमिशनर गाइड संगीता भार्गव ने किया।
पाक कला के दौरान छात्राओं ने लजीज व्यंजन बनाये। जिन्हें अतिथयों के सम्मुख परोसकर उन्होने वाहवाही लूटी। तम्बू निर्माण में पंजाब टोली प्रथम तथा हरियाणा टोली द्वितीय स्थान पर रही। राजस्थान टोली की दल नायिका मानसी बंसल को सर्वश्रेष्ठ रेंजर का पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संगीता भार्गव तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पर कटाक्ष करते हुए छात्राओं ने सभी का दिल जीता। विजयी छात्राओं, मीनू भारती तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार को प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा संगीता भार्गव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेंजर्स समिति के सदस्यों डा0 मनीषा अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजन मे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।