ताइक्वांडो शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को सिखाये गये आत्म रक्षा के गुर

0
44

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में मिशन  शक्ति के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन ताइक्वांडो ब्लैक बैल्ट जया रानी तथा गरिमा ने छात्राओ को पाॅम स्टाइक, एलवो स्टाइक, नी स्टाइक, बियरहग अटैक का प्रयोग करते हुए आत्म रक्षा के गुर सिखाये।

        महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा मिशन शक्ति के द्वारा नारी सशक्तिकरण की राह पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिशन शक्ति जनपद स्तरीय  प्रभारी डा0 नीता गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग की अमनदीप कौर तथा ललिता का सहयोग रहा। कार्यक्रम में डा0 प्रीति चैधरी, रश्मि तथा सोनल उपस्थित रहीं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।