आलोक शर्मा / प्रवेश चौहान
टीबी मरीजों को खोजने के लिए दस गांव हुए चिन्हित
स्वास्थ्य विभाग ने दिया वालंटियर को प्रशिक्षण, कल से शुरू होगा सर्वे
संभल, 3 जनवरी 2023 देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प के मद्देनजर जिले में एक और पहल की जा रही है। जिले के दस गांवों में घर- घर सर्वे कराकर टीबी रोगी खोजे जाएंगे। कुल 10 हजार घरों का सर्वे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए टीबी विभाग ने वालंटियर तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया है। टीम के सदस्य घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य सम्बन्धी सर्वे करेंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सन्तोष कुमार ने बताया कि जनपद के चयनित दस गांवों में गुरुवार से स्वास्थ्य सम्बन्धी सर्वे शुरू होगा। इसके लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में दो सदस्य और 10 सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10,000 घरों का सर्वे किया जाएगा। इन गांवों का सर्वे होने के बाद देखा जाएगा कि कितने मरीज निकलकर आते हैं। डीटीओ ने इन गाँवों की जनता, प्रधानों से सर्वे में सहयोग करने की अपी