दीपावली के पर्व पर ग्लोबल हैरिटेज में हुआ फैंसी परिधान प्रतियोगिता का आयोजन

0
37

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड मनिहार चैक स्थ्ति ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की फैंसी परिधान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति की प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, स्कूल संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रिंसिपल के0जी0 गुप्ता तथा अन्य अतिथिगण ने भगवान गणेश तथा लक्ष्मी माता की मूर्तियों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर तथा उनकी पूजा अर्चना कर किया।

स्कूल के समस्त स्टाफ तथा बच्चों ने भी इस कार्य में उनका साथ दिया। जहां एक ओर विभिन्न रुपों एवं परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की वहीं दूसरी ओर बच्चों ने अपनी नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को मनोरंजक बनाते हुए इसमें मस्ती के रंग घोले।

          फैंसी परिधान प्रतियोगिता में बच्चे कार्टून करेक्टर्स, स्पाइडर मैन, सुपर मैन, कैलकुलेटर, टूथ पेस्ट, डिटाॅल, मोबाइल फोन, डोरेमैन, मनी बैंक, पोपकाॅर्न, रेनबो, जादूगर, रानी लक्ष्मी बाई, माता पार्वती, भगवान राम, कृष्ण, गण्ेश, शिवजी, हनुमान, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, राजनेताओं आदि के रुप में सजकर आये थे।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रतिभा चैधरी तथा प्रतिज्ञा वाष्र्णेय शामिल थीं। जिन्होने सभी पहलुओं एवं आयामों का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त अपना निर्णय सुनाया। प्रतियोगिता में प्री नर्सरी क्लास के दर्शित अग्रवाल व परिधि वाष्र्णेय प्रथम, माहिरा व विराट वाष्र्णेय द्वितीय, त्रिशे अग्रवाल, मयन गुप्ता व वेदांश तृतीय स्थान पर रहे।

नर्सरी क्लास के चित्रांश गोयल, हारान्या नन्दन व शिवान्या अग्रवाल प्रथम, अनंत बंसल, नित्या अग्रवाल, रिति सक्सैना व विहान गोयल द्वितीय तथा गौरिक मिश्रा, यशी व यति वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहे।

एलकेजी क्लास की नमिता अग्रवाल व निष्ठा वाष्र्णेय प्रथम, अनिका रस्तोगी व वेधिका शर्मा द्वितीय तथा भाविक गर्ग, मायरा व आयांश तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी क्लास की देवंशी, धैर्य वाष्र्णेय व दृश्य अग्रवाल प्रथम, मिशिका अग्रवाल व व्योम गुप्ता द्वितीय तथा सुदीक्षा बंसल, ध्वनि अग्रवाल व दिव्यांश वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहे। क्लास फस्र्ट में अनिका अग्रवाल, हार्दिक चैधरी व दर्श अग्रवाल प्रथम, हितिका वाष्र्णेय, लावन्या व निकुंज अग्रवाल द्वितीय तथा रियांश अग्रवाल, अर्थव अग्रवाल व अनिष्का आर्या तृतीय स्थान पर रहे। सेकिंड क्लास में लव वाष्र्णेय व शिवन्या वाष्र्णेय प्रथम, आन्या अग्रवाल द्वितीय तथा आद्या वाष्र्णेय व वैदिक रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहे। थर्ड क्लास में पारवी वाष्र्णेय व नन्दिनी वाष्र्णेय प्रथम, कृतिका वाष्र्णेय व अनिका वाष्र्णेय द्वितीय तथा जागृति वाष्र्णेय व रुद्राक्ष बंसल तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष शशि नन्दन, संचालिका प्रतिज्ञा वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य के0जी0 गुप्ता तथा टीचर्स राखी शर्मा, नैना गुप्ता, भारती वाष्र्णेय, अंजलि वाष्र्णेय, वंशिका दक्ष, आयुषि वाष्र्णेय, खुशबू बंसल, शिवांगी गुप्ता, अनम मुश्ताक, हिमांशी अग्रवाल, पारस गुप्ता, नेहा सक्सैना, पंकुल दिवाकर, फरहत जहां आदि का सक्रिय सहयोग रहा।