सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन9456611022, 9012678922)। नगर के आवास विकास काॅलानी स्थित एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर पर संस्कार भारती जिला संभल इकाई ने संस्कार भारती के संस्थापक बाबा योगेन्द्र जी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया।
सर्वप्रथम सभी उपस्थित जनों ने बाबा योगेन्द्र जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उनके जीवन के संस्मरणों का लाइव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रांतीय प्रचार प्रमुख वैद्य ब्रजनन्दन शर्मा ने बाबा योगेन्द्र के वारे में बताते हुए कहा कि वह श्रीवास्तव कायस्थ परिवार में जन्मे थे। वह कला तथा कलाकारों के लिये जीवन पर्यन्त समर्पित रहे। हमें उनके आदर्शों तथा उनके बताये रास्तों पर चलना चाहिये।
मुख्य अतिथि संस्था के प्रान्तीय सहमहामंत्री आई0पी0 शर्मा ने कहा कि बाबा योगेन्द्र संध के विभाग प्रचारक रहे। वह अविवाहित रहकर देश और समाज के लिये समर्पित रहे। वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के जिला उपाध्यक्ष एस0एन0 शर्मा ने किया। इस अवसर पर रामकिशोर मिश्रा, हरिओम कश्यप, अशोक कुमार, रवेन्द्र कुमार, रमेश चन्द्र बोहरा, राकेश हर्ष वर्धन, रश्मि हर्ष वर्धन, रेखा रस्तोगी, प्रीति अग्रवाल, रमेश चन्द्र अधीर, तरंग, चन्दन शर्मा, डा0 जयशंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।