नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन

0
32

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज के शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वाधान व प्रवक्ताओं डा0 दीपा पाठक तथा मोनिका राधव के संयोजन में नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर छात्रा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल, निर्णायक मण्डल की सदस्याओं डा0 संगीता गोयल, डा0 रंजना अग्रवाल संस्कृत विभाग तथा शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी डा0 सुमिता शर्मा आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। संगोष्ठी में कुल 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रवक्ता प्रियंका द्वारा किया गया।

      प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, कशिश द्वितीय तथा प्राची शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। डिम्पल शर्मा को प्रोेत्साहन पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को प्राचार्या तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने उपहार तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों डा0 संगीता गोयल व डा0 रंजना अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रभाव पूर्ण विचार प्रस्तुति हेतु बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डा0 सुमिता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 स्नेहलता पाण्डेय, डा0 सुनीता उपाध्याय, डा0 शीतल आदि प्रवक्ताओं ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।