सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में संस्कृत विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 संगीता गोयल की सुपुत्री अपूर्वा गोयल का सुपुत्र अधिराज पिछले वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कान द्वारा आयोजित अंतर्राष्टीय आॅनलाइन प्रतियोगिता में अपने आयु वर्ग में विश्व के सर्वोत्तम कृष्ण का खिताब जीत चुका है। इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर अधिराज ने भगवान कृष्ण का रुप धारण कर कृष्ण जी की बाल लीलाओं का सुन्दर व सजीव प्रस्तुतिकरण कर सभी का मन मोह लिया है। अधिराज की प्रतिभा को निखारने में एवं उसे कृष्ण के रुप में सजाने तथा उसके प्रस्तुतिकरण में उसकी मां अपूर्वा गोयल का पूर्ण योगदान है। अपूर्वा गोयल एक प्रतिष्ठित राष्टीयकृत बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत होने के बावजूद अपना जो भी खाली समय मिलता है वह समय अपने बेटे अधिराज को समर्पित कर देती है। अपने बेटे की प्रतिभा निखारने में अपूर्वा का समर्पण एक मिसाल है। अपूर्वा ने अपने बेटे अधिराज के कृष्ण स्वरुप एवं लीलाओं के फोटो तथा वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड किये हैं। जिन्हें लोगों द्वारा निरन्तर सराहा जा रहा है।