यूपी न्यूज़ भारत(आलोक शर्मा )–: भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा कार्य पखवाड़े के अंतर्गत आज स्टेशन परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बनियाखेड़ा ब्लाक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह एवं जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज कठेरिया ने बताया संयुक्त चिकित्सालय की टीम ने 720 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने कहा कि माननीय मोदी जी के जन्म उत्सव पर चलाये जा रहे सेवा कार्य पखवाड़े के अंतर्गत प्रत्येक दिन विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किया जा रहे हैं।,
सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रोजाना अपना सहयोग करें।
इस दौरान सीएमओ डॉ,तरन्नुम रजा,सीएमएस डॉ हरविंदर सिंह,धीरेन्द्र यादव, सतीश अरोरा,अंकित जैन,डॉ टीएस पाल,मंजू दिलेर,मनोज दिवाकर,तरुण नीरज, डॉ विनय वार्ष्णेय,अभिनव शर्मा, सुभाष मिश्रा,संजय चौधरी,कुमुद अग्रवाल,मोक्षिका शर्मा,शीला सागर,सजंय सैनी,चंद्रसेन छोटू,संजय बंसल,डॉ गौरव वंसल,अभय वार्ष्णेय,आकाश आहूजा,राजकुमार यादव,क्रांति कुमार,राजू राणा,अनुज उपाध्याय,संजय पारीक,प्रदीप वार्ष्णेय,मुनीष वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।