नव मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का हुआ स्वागत समारोह

0
47


यूपी न्यूज़ भारत चंदौसी (संभल),आज अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में संगठित दृष्टि से चंदौसी जिले के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल मोविल बालों का स्वागत समारोह जिला मंत्री आकाश अग्रवाल के आवास पर संपन्न हुआl स्वागत समारोह में वैश्य समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के विषय पर चर्चा हुई lनव मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने वैश्य समाज की आवाज लखनऊ और दिल्ली तक पहुंचाने के लिए आश्वासन दियाl समारोह में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ उत्तर के विधायक माननीय श्री नीरज बोरा जी से भी फोन पर बात हुई l संगठन के प्रभारी उत्तर प्रदेश स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी फोन पर वैश्य समाज की हर परेशानी में खड़े होने का आश्वासन दिया । बैठक में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, युवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित , युवा के संगठन मंत्री को गौरव गोयल, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनु रतन,अतुल एरन, मनोज कोयला, ऋषभ रस्तोगी, तुषार अग्रवाल ,दीपांशु बंसल, अन्नू गुप्ता, तुषार अग्रवाल ,ऋषभ रस्तोगी सचिन मेंथा आदि उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता राजेश शंकर राजू ने किया व संचालन आकाश अग्रवाल ने किया।