चंदौसी संभल –न्यू शाइनिंग स्टार क्लब ने कराया एक शाम मुकेश के नाम न्यू शाइनिंग स्टार क्लब चंदौसी के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध गायक मुकेश कुमार की याद में एक शाम मुकेश के नाम के नाम ब्रह्म बाजार स्थित मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुआ
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध गायक मुकेश कुमार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट की उसके बाद क्लब के सदस्यों ने उनके द्वारा गाए हुए गीतों पर अपने अभिवादन किया क्लब के हनी चंद्रा चंद्रा ने दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई दीपक वार्ष्णेय ने एक प्यार का नगमा है
यतिन मोहन ने हम छोड़ चले हैं महफिल को इसी कड़ी में प्रहलादराय और गुलशन वार्ष्णेय समेत कई कलाकारों ने अपने मुख से मुकेश के गानों पर सुर बिखेरे इसी दौरान हनी चन्द्रा, यतिन मोहन मुदित गर्ग दीपक वार्ष्णेय सोनू आलोक वार्ष्णेय सचिन वार्ष्णेय सचिन दयाल निखिल गुप्ता वरुण अरोड़ा रोमिल वार्ष्णेय मयंक आदित्य चौहान तुषार गिरीश शर्मा शैलू आयुष शर्मा अभिषेक शर्मा अरविंद गुप्ता शिवा सक्सेना लकी वार्ष्णेय आर्यन हर्ष अमित अग्रवाल प्रह्लाद राय गुलशन वार्ष्णेय सर्वेश चीनी आदि लोग मौजूद रहे