सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर से सटे हुए ग्राम गुमथल स्थित श्री गंगा प्रसाद मैमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों को जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ वूमैन स्टार चन्दौसी ने उपहार, स्टेशनरी, जलपान तथा खाद्य सामग्री वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
क्लब की ओर से इस स्कूल को गोद लेने की भी घोषणा की गयी। क्लब के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा प्रशासनिक निदेशक का भी चयन किया गया।
सर्वसम्मति से इन तीनों ही पदों पर पिछले वर्ष के पदाधिकारियों को ही इस वर्ष के लिये भी चुना गया। शिखा शर्मा को अध्यक्ष, सुधा शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा शालिनी सक्सैना को प्रशासनिक निदेशक चुना गया। इस अवसर पर स्पेशल कमेटी मेम्बर डा0 सुधा चैधरी भी उपस्थित रहीं।
ग्रुप की सभी अन्य सदस्यायें सविता शर्मा, नीरु रानी, हेमलता, शोभा शर्मा, शालिनी शर्मा, मांनिका शर्मा, सुमन, विमलेश, नीतू रस्तोगी आदि भी उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता सक्सैना तथा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।