सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बहजोई पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश मिश्रा द्वारा कलर बैल्ट व प्रमाणपत्र वितरित किये गये। ब्लू बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अंशी गुप्ता, प्रत्यूषा अग्रवाल व आरोही वाष्र्णेय, यलो बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में भव्या शेखो, दिव्यांशी प्रजापति, स्वर्णिका गोयल, श्रेयांशा प्रजापति, माणिक अग्रवाल, प्रार्थी प्रजापति, अनुष्का मिश्रा, रिया सिंह व आदित्य कुमार तथा ग्रीन बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाडियों में अक्षिता सिंघल, कार्तिक सिंघल, शायना गोयल व उत्कर्षणी सिंह शामिल थे। इस अवसर पर स्कूल संचालिका संगीता भार्गव व ताईक्वांडो कोच अंकुश राणा उपस्थित रहे। संभल ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।