सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। चन्दौसी नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी किड्ज मांटेसरी स्कूल की संचालिका संगीता भार्गव अपने उत्कृष्ट कार्यों व समाज सेवा के बल पर समय समय पर अनेकों सम्मानों से सम्मानित होकर नगर का गौरव बढ़ाती रही हैं। उनके सम्मानों की श्रंखला में एक और सम्मान का इजाफा हुआ है।
जिला मुख्यालय बहजोई पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक समारोह में डीआईजी शलभ माथुर व पुलिस कप्तान चक्रेश मिश्र ने चन्दौसी निवासिनी संगीता भार्गव को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अ्रतर्गत पुलिस के राजकीय और महत्वपूर्ण सहयोग के सम्मान से सम्माति किया है। संगीता भार्गव की इस उपलब्धि पर उन्हें मिलने वाली बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।