यूपी न्यूज़ भारत –: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वे जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में नीलम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम द्वारा एक रक्तदान शिविर बहजोई रोड स्थित अन्नपूर्णा वेंकट हॉल में आयोजित किया गया ।शिविर का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी,ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह एवम कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष मनोज कठैरिया ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।युवामोर्चा नगराध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लगातार एक पखवाड़े तक चलने वाले सेवा कार्यों के प्रथम दिन आज चंदौसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें लोगों ने रक्तदान करके प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु की कामना की। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर एक अपनी नई पहचान बना चुका है। साथ ही देश के अंतिम पायदान पर जीवन यापन कर रहे व्यक्ति तक के लिए मोदी जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया है ।क्योंकि मोदी जी का लक्ष्य है
“सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास”।इसी आधार पर देश मे विकास कार्य निरंतर हो रहे है।जिलाध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी ने कहा आज मोदी जी का जन्मदिवस पर कार्यकर्ता जगह-जगह जगह सेवा कार्य करके कर रहे इसी कड़ी में चन्दौसी,बबराला एवम सम्भल में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है।इस दौरान सीएमओ तरन्नुम रजा, एसीएमओ पंकज बिश्नोई,सीएमएस हरवेंद्र सिंह,जिला महामंत्री धीरेन्द्र यादव,पालिकाध्यक्ष इंदुरानी,सतीश अरोरा,अंकित जैन,डॉ टीएस पाल,परमेश्वर लाल सैनी,राजकुमार ठाकरे,नगराध्यक्ष गिरीश रतन,माधवेन्द्र राघव,शुभम राघव,शुभम पाठक,सुरेश सैनी,क्रांति कुमार,अभिनव शर्मा,ऋषभ रस्तोगी,मनोज दिवाकर,तुषार गोयल,कुमुद अग्रवाल,डॉ रश्मि वार्ष्णेय,भारती शर्मा,नीलम अरोरा,चंद्रसेन छोटू,राजकुमार यादव, डॉ गौरव बंसल,संदीप शर्मा,सुभाष मिश्रा,ऋतिक चौधरी,अंकुर देव सिंह,अमित पाठक,आलोक शाक्य,विजय यादव,बृजेश शर्मा,विपिन पूरी,नमन मिश्रा,विनोद बिन्नी,अनुभव श्रीवास्तव,सावन शर्मा, यश मदान, प्रीति अरोरा,राजश्री अग्रवाल,नरेंद्र वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय, आधार रस्तोगी,शिवम ठाकरे उपस्थित रहे।