आलोक शर्मा
यूपी न्यूज़ भारत बहजोई (संभाल)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सम्भल जनपद प्रदेश में 15वें स्थान पर है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सम्बन्ध में डॉ॰ तरन्नुम रजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद सम्भल द्वारा बताया गया कि योजना के सभी लाभार्थियों को राज्य स्तर से भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत जनवरी 2017 से अब तक जनपद में लगभग 46,849 लाभार्थियों को 17 करोड़ 18 लाख 16 हजार रूपये का भुगतान राज्य स्तर से किया जा चुका है। अवशेष लाभार्थियों को शीघ्र ही भुगतान करा दिया जाएगा। सरकार की ओर से पहली बार माँ बनने वाली करीब 54622 महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य जनपद सम्भल हेतु निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष जनपद द्वारा लगभग 87 प्रतिशत महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
पहली बार गर्भवती होने पर मिलते हैं पांच हजार रूपयेः योजना के नोडल अधिकारी, डॉ॰ कुलदीप कुमार आदिम द्वारा बताया गया कि योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में पांच हजार रूपये की धनराशि दी जाती है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में माता पिता का आधार कार्ड, माँ की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी तथा एम॰सी॰पी॰ टीकाकरण कार्ड की आवश्यकता होती है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजीव राठौर द्वारा बताया गया कि पात्र लाभार्थी ए॰एन॰एम॰/आशा अथवा नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर साथ ही 104 नम्बर पर कॉल कर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकता है।
जिला कार्यक्रम सहायक एकान्शु वशिष्ठ ने बताया कि दिनांक 01 सितम्बर 2022 से जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक- संभल ,बहजोई ,असमोली, रजपुरा, बनिया खेड़ा, पवासा, गुन्नौर, जुनाबई में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का फॉर्म भरकर योजना से लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है।