–जच्चा और बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भवतियों ने कराई जरूरी जांचें
बहजोई (संभल), 10 अगस्त 2022।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जिले क सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के साथ- साथ सभी महत्वपूर्ण जांचे जैसे खून की जांच, हीमोग्लोबिन, पेशाब की जांच तथा सिप्लिस आदि जांचे की गई। वहीं गर्भवतियों में सूक्ष्म पोषक तत्व व कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर के जरिए .1337 हजार से अधिक गर्भवती लाभान्वित हो चुकी है।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता कुमार पाल सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। 9 अगस्त को अवकाश होने के कारणइसी क्रम में 10 अगस्त 2022 को मनाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर लगभग 1337 गर्भवतियों की जांचें की गई। इसमें गर्भवती का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, खून की जांच और अल्टासाउंड कराया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने बताया कि जनपद में सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार 10 अगस्त 2022 को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने के लिए निर्देश दे दिए गए थे। जिसके चलते अस्पताल में आने वाली गर्भवती की विशेष रूप से प्रसव पूर्व होने वाली सभी जांच कराने के साथ और सुरक्षित प्रसव को प्रेरित किया गया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डॉ विश्वास अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य हर गर्भवती व धात्री महिला तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजॉल व फॉलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और गर्भवतियों में इन दवाओं को लेकर फैली भ्रांतियों व मिथकों को दूर करना और समय से दवा के सेवन को लेकर जागरूक करना है। जनपद में अभी तक लगभग 1337 गर्भवतियों को अभियान के तहत दवा वितरित की जा चुकी है।
संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी में जांच कराने के लिए ग्राम रामनगर से आई महिला उर्मिला पत्नी रामबाबू ने बताया कि मुझे गर्भावस्था का सातवां महिना चल रहा है। आज अस्पताल तक आने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत 104 एंबुलेंस की सुविधा भी मिली है। इसके अलावा डाक्टर ने कुछ जरूरी जांच लिखी है। उनके द्वारा बताई गई सभी जांच करा कर पुनः रिपोर्ट लेकर डॉक्टर साहब ने दिखाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से मिलती हैं।